Khabron wala
ऊर्जा निगम के निदेशक रहे देसराज का निलंबन वापस लेने के बाद विमल नेगी की मौत का मामला फिर गर्मा गया है।
विमल की पत्नी किरण नेगी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से सवाल उठाए हैं। किरण ने कहा कि देसराज का निलंबन रद कर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसका समर्थन कर रही है।
आरोप लगाया कि जिस पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं और जिसकी वजह से विमल की जान गई है सरकार ऐसे अधिकारियों को नियुक्ति देकर क्या साबित करना चाहती है।
मुख्यमंत्री और मंत्री ने कहा था कि हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं लेकिन आपकी कोई सहानुभूति हमारे साथ नहीं है। उन्होंने कहा, जब विमल के शव के साथ प्रदर्शन किया था उस समय हरिकेश मीणा व देसराज का निलंबन बड़ी मुश्किल से किया था।
एसपी शिमला जिनकी जांच पर संदेह कर कोर्ट ने जांच सीबीआइ को सौंपी थी उस एसपी को भी सरकार ने फिर से वहीं तैनाती दे दी।
वहीं किन्नौर से भाजपा नेता सूरत नेगी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार विमल नेगी मौत मामले में आरोपितों पर मेहरबानी कर रही है। उन्होंने कहा कि न्याय मांगने वालों और निष्पक्ष काम करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।