जिला सिरमौर के लोगों को पहली वोल्वो बस सेवा की सुविधा मिल गई है। शिमला के एचआरटीसी तारादेवी डिपो से वॉल्वो बस पांवटा साहिब पहुंच गए हैं। यह बस शनिवार को पांवटा साहिब बस स्टैंड से वाया यमुनानगर, करनाल व पानीपत होते हुए दिल्ली आईएसबीटी तक अपनी सेवाएं देगी। जिससे यात्रियों को आरामदायक और लग्जरी यात्रा का अनुभव मिलेगा।
यह नई वोल्वो बस सुबह करीब 7:00 बजे पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए रवाना होगी। दिल्ली से इसकी वापसी दोपहर बाद 3:45 पर पांवटा साहिब के लिए होगी, जो रात 10:30 बजे तक पांवटा साहिब पहुंचगी। इस अत्याधुनिक बस का एक तरफ का किराया 607 रुपए निर्धारित किया गया है।
जिला सिरमौर के उद्योगपतियों, आईआईएम सिरमौर और स्थानीय लोगों की मांग पर उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से एचआरटीसी के एमडी के विशेष आग्रह के बाद ही यह वोल्वो बस सेवा पांवटा साहिब को उपलब्ध करवाई गई है। फिलहाल यह लग्जरी बस सेवा पांवटा साहिब से शुरू की गई है।
पांवटा साहिब के लोगों में इस लग्जरी सेवा के शुरू होने से भारी उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि पहले नाहन से भी वोल्वो बस चलाने की योजना थी, लेकिन नाहन शहर में दो स्थानों पर ‘बॉटल नेक’ (संकरे रास्ते) होने के कारण बस शहर में प्रवेश नहीं कर पाती।
वोल्वो बस काफी बड़ी होती है और इसे नाहन शहर से मुख्य सड़क तक लाने में भारी परेशानी होती हैं। इसका एक प्रयोग भी किया गया था, जिसमें काफी दिक्कतें सामने आईं। उधर हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि शनिवार को पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए नियमित वोल्वो बस सेवा शुरू की जा रही है।