Khabron wala
नाहन 26 जुलाई – कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज शनिवार को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के अमर शहीदों को पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उपस्थित लोगों को देश की एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हमारे वीर सैनिकों की बदौलत ही हमारे देश को सीमाएं सुरक्षित है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एल आए वर्मा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, तहसीलदार नाहन उपेन्द्र कुमार, उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर दीपक धवन, सेवानिवृत मेजर जनरल अतुल कौशिक, कैप्टन दुर्गा राम सहित सेना, पुलिस, पूर्व सैनिक तथा होमगार्ड के जवानों ने भी श्रद्धांजलि भेंट की। इसके पश्चात पूर्व सैनिकों द्वारा बचत भवन में उपायुक्त सिरमौर के साथ अपने अनुभव साझा किए।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, सिरमौर स्थित नाहन
01702-225024