मानवता शर्मसार : हिमाचल में नशेड़ी बेटे ने मां से मांगे 50 रुपए- ना मिलने पर बनाया बंधक, फिर…

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशेड़ी बेटे ने महज 50 रुपये के लिए अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटा और फिर कमरे में बंद कर भूखा-प्यासा छोड़ दिया। इंसानियत को झकझोर देने वाली यह वारदात हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे की है।

बेटा मांग रहा था नशे के लिए पैसे

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग जयदेवी अपने इकलौते बेटे आशीष के साथ रहती हैं। पति की पहले ही मौत हो चुकी है। बेटा आशीष अक्सर शराब के नशे में झगड़ा करता है और मां से पैसे मांगता है। रविवार को उसने नशा करने के लिए मां से 50 रुपये मांगे। जब जयदेवी ने पैसे देने से इनकार किया, तो आशीष ने न सिर्फ उन्हें पीटा, बल्कि घसीटते हुए कमरे में बंद कर दिया।

खाना-पानी बंद, मां को बनाया बंधक

आशीष ने मां को कमरे में बंद करने के बाद दरवाजे को बाहर से ताला लगा दिया और खाना-पानी भी बंद कर दिया। बुजुर्ग महिला कई घंटों तक भूखी-प्यासी और बंद कमरे में तड़पती रही। पड़ोसियों को भी कुछ भनक नहीं लगी।

बेटी ने दिखाई सूझबूझ, पुलिस ने छुड़ाया

इस अमानवीय कृत्य की जानकारी ससुराल में रह रही विवाहिता बेटी को लगी, तो उसने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का ताला खुलवाकर महिला को बाहर निकाला। आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है।

शिमला में मां ने पुलिस को किया फोन

बता दें कि इससे कुछ रोज पहले ही शिमला के एसपी संजीव गांधी को रात के डेढ़ बजे एक बेबस मां का फोन आया था। जिसमें मां ने एसपी से गुहार लगाई थी कि उनके नशेड़ी बेटे को जेल में बंद कर दिया जाए, नहीं तो वो मर जाएगा।

हिमाचल में बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

प्रदेश में बढ़ रहे नशे के मामलों ने परिवार और समाज की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस द्वारा लगातार तस्करों को सलाखों को पीछे धकेला जा रहा है। मगर, नशे के मामले कम होने की जगह फिर भी बढ़ रहे है। बच्चों से लेकर, माताएं और बहनें भी इस नशे की चपेट में आ चुकी है। घर के घर बर्बाद हो रहे हैं और ऐसी घटनाएं जब सामने आती है तो वो दिल दहला देती है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!