सिरमौर जागरण एकता समिति ने पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू के दी थी और युवक को गिरफ्तार करने की सूचना सूत्रों से प्राप्त हुई थी । शिकायत में सिरमौर जागरण एकता समिति ने पुलिस को बताया कि एक युवक द्वारा हिन्दू धर्म को गली दी गई है जिस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
गत दिवस हरिद्वार के मनसा में भगदढ़ के कारण हुई भक्तों की मृत्यु, बारे फेसबुक पर डाली गई एक पोस्ट पर आकाश लाडला नामक व्यक्ति दवारा टिप्पणी की गई, जिसमे हिन्दू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है,
जिसका सबूत के दौर पर स्क्रीनशॉट साथ गलाया गया है। यह टिप्पणी न केवल हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि इससे समाज मैं भी अशांति फैल सकती है। अतः आपसे अनुरोध है कि इस मामले में आवश्यककार्यवाही करें और दोषी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ।
वही बताया ये जा रहा है युवक की आज कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद पुलिस को कोर्ट से एक दिन का रिमांड मिला है । बताया जा रहा है कि इससे पहले हिंदू संगठनों द्वारा आकाश लाडला की जूता परेड भी की गई है