Khabron wala
पांवटा साहिब (सिरमौर): द स्कॉलर्स होम स्कूल, पांवटा साहिब के विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता पांवटा साहिब के एक निजी स्कूल में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा जी ने गर्वपूर्वक बताया कि प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया।
U-13 गर्ल्स कैटेगरी में रितिका चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अन्वी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
U-13 बॉयज कैटेगरी में कीनशुक ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
U-19 गर्ल्स वर्ग में कनिष्ठा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
U-19 बॉयज में माधव गर्ग ने प्रथम स्थान और चिराग फांडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन के निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग, निदेशक श्रीमती गुरमीत कौर नारंग तथा समस्त अध्यापकगणों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके परिश्रम की सराहना की एवं स्कूल के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. कुलदीप कुमार बतान तथा कोच निशा कुमारी तथा अन्य सहयोगी शारीरिक प्रशिक्षक रोहित शर्मा, प्रवीन कुमार, लक्ष्मी शर्मा, सुधीर कुमार, अमित कुमार और भगवंत सिंह को भी दी गई, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की।