Khabron wala
हिमाचल की सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने 16 आईएएस के तबादला आदेश जारी किए हैं। जानें किन्हें कहां मिली नियुक्ति और क्या मिला कार्यभार…
Himachal IAS Transfer
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सी. पॉलरासु को सहकारिता, बागवानी और कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
आईएएस ए. शैनामोल को प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण, विदेशी असाइनमेंट और लोक शिकायत निवारण का सचिव बनाया गया है।
आईएएस डॉ. राज कृष्ण परुथी को मंडी मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
आईएएस सुदेश कुमार मोकटा को उद्योग विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस दोरजे छेरिंग नेगी को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार बनाया गया है।
आईएएस कमल कांत सरोच को हिमऊर्जा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नीरज कुमार को परिवहन विभाग का निदेशक बनाया गया है।
डॉ. निपुण जिंदल को हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
आईएएस अरिंदम चौधरी को हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
आईएएस शुभ करण सिंह को एमपीपी, पावर और एनसीईएस का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहीं गंधर्व राठौर को कार्मिक विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस शिवम प्रताप सिंह को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का निदेशक बनाया गया है।
आईएएस अभिषेक वर्मा को डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन का निदेशक नियुक्त किया गया है।
आईएएस दिव्यांशु सिंघल को अतिरिक्त उपायुक्त सह-परियोजना निदेशक (डीआरडीए) बनाया गया है।
आईएएस जितेंद्र सांजटा, जो विनियामक आयोग के सचिव हैं, को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वे स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन, हिमाचल प्रदेश, शिमला के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
आईएएस हेमिस नेगी को नगर एवं ग्राम नियोजन का निदेशक बनाया गया है।
केंद्र से लौटे आईपीएस श्याम भगत नेगी ने गृह विभाग में दी ज्वाइनिंग
हिमाचल प्रदेश सरकार 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त करने की तैयारी में है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर नेगी ने गृह विभाग में ज्वाइन किया। वह दिल्ली में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव थे।
किन्नौर के नेगी 31 मार्च 2026 को रिटायर होंगे। पूर्व डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा के रिटायर होने के बाद अशोक तिवारी को अंतरिम डीजीपी का कार्यभार दिया गया। सरकार ने मई में नेगी, तिवारी और राकेश अग्रवाल का पैनल तैयार किया था, जिसमें नेगी वरिष्ठता में शीर्ष पर हैं। डीजीपी बनने पर नेगी 8 महीने तक हिमाचल पुलिस का नेतृत्व करेंगे।