Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब टाहलीवाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को देसी कट्टों (पिस्तौल) के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वीडियो से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करनी पड़ी। आराेपी युवकाें की पहचान अरमान राणा (22 ) निवासी गांव मानूवाल, डाकघर नंगल खुर्द, तहसील हरोली और दिशान्त राणा निवासी टाहलीवाल के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार अरमान राणा को पहले से दर्ज एक अन्य केस में पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। इस दौरान पुलिस ने जब अरमान राणा का मोबाइल फोन खंगाला तो एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। उसके इंस्टाग्राम अकाऊंट से 2022 से अब तक अवैध हथियारों से जुड़ी कई स्टोरीज और वीडियो पोस्ट की गई थीं। पुलिस जांच में पाया गया कि 16 जुलाई 2025 को अरमान ने एक स्टोरी डाली थी, जिसमें वह देसी कट्टे (देशी हथियार) के साथ नजर आ रहा था। इस पर एक महिला यूजर ने कमेंट किया कि यह कहां से ली? इसके जवाब में अरमान ने लिखा कि मेरी अपनी है दीदी जी। जब पूछा गया कि लाइसैस है या नहीं, तो उसने जवाब दिया कि उसके पास कोई लाइसैंस नहीं है।
दोस्त को हथियार सौंपने की बात कबूली
जांच में अरमान ने स्वीकार किया कि उसके पास हथियार रखने का कोई वैध अधिकार नहीं था। कुछ दिन तक वह हथियार उसके पास रहा और फिर उसने उसे अपने दोस्त दिशान्त राणा (निवासी टाहलीवाल) को सौंप दिया। इसके बाद, टाहलीवाल पुलिस ने बिना समय गंवाए शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे दुष्यंत राणा के घर पर छापा मारा। पुलिस ने तलाशी ली, जिसमें उसके घर से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह एफआईआर मुख्य आरक्षी दविन्द्र प्रकाश की ओर से दर्ज करवाई गई है।
कानून तोड़ने वालों पर कड़ी नजर
पुलिस के इस त्वरित कार्रवाई की तारीफ की जा रही है। एएसपी संजीव भाटिया ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर ऐसी सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। एएसपी ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ये हथियार कहां से लाए और उनका मकसद क्या था।