Khabron wala
जिला मंडी के उपमंडल बालीचौकी की परजोलीधार में एक सरकारी टिप्पर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में लोक निर्माण विभाग के चालक की मौत हो गई व साथ में सवार मल्टी टास्क वर्कर घायल हो गया। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
हेमराज पुत्र कमलापति निवासी मेहड़ टांडू मंडी की हादसे में मौत हो गई है, जबकि सहयोगी मल्टी टास्क वर्कर कैंची मोड़ निवासी संजय घायल हुआ है, उसे कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है।
यह टिप्पर लोक निर्माण विभाग का था, जो बालीचौकी-सुधराणी सड़क मार्ग पर धवेहड नामक स्थान के समीप सड़क पर गिरे मलबे को उठाने का कार्य कर रहा था। मलबा उठाने के बाद, जब यह टिप्पर रेशम विभाग के कार्यालय के निकट परजोलीधार में खाली किया जा रहा था, तभी अचानक टिप्पर सड़क से खाई में लुढ़क गया। टिप्पर लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और चालक तथा मल्टी टास्क वर्कर को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से बालीचौकी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने चालक हेमराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक का शव उसके स्वजन को सौंप दिया गया है। हेमराज लंबे समय से बालीचौकी लोक निर्माण विभाग में चालक के रूप में कार्यरत थे।