Khabron wala
सिरमौर पुलिस द्वारा नशे का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दौरान पिछले 24 घण्टे में की गई कार्यवाही :
दिनाँक 03.08.2025 को पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ब्राये यातायात चैकिंग, गश्त व सुराग बुरारी आबकारी व मादक पदार्थ इलाका भंगानी, मेहरुवाला, गोज्जर व खोदरी माजरी का रवाना थी, तो उसी दौरान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौका मुकाम गोज्जर में आरोपी चमन लाल पुत्र निवासी गांव डाण्डा पागर डाकघर राजपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्जा से 96 नशीले कैपसुल मार्का SPASMORE पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम गश्त, आबकारी व मादक पदार्थ अधिनियम में सूचनाएँ एकत्र करने के लिये सनौरा, गिरीपुल व ईलाका में रवाना थी तो जब पुलिस टीम समय करीब 5:10 PM मौका मुकाम नजदीक मै0 मलेट ब्रदर्स यशवन्तनगर टायर पेंचर की दुकान पहुंची तो सामने ठेके की तरफ से सनौरा की तरफ को एक व्यक्ति अपने कंधे पर एक गत्ता पेटी उठाये हुए आ रहा था जिसे शक के आधार पर रोका गया। उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरुण कुमार निवासी गाँव तीर गनोह डा0 हाब्बन तहसील राजगढ जिला सिरमौर हि0प्र0 बतलाया । जिसकी उपरोक्त उठाई गई पेटी को चैक किया गया तो उसमे 12 अदद काँच बोतले देसी शराब मार्का संतरा न0 1 प्रत्येक 750 ML For sale in HP Only बरामद की गई। जिसका आरोपी अरुण कुमार उपरोक्त कोई लाईसेन्स व परमिट पेश पुलिस न कर सका जिस पर पुलिस थाना राजगढ़में HP Excise Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम गश्त, आबकारी व मादक पदार्थ अधिनियम में सूचनाएँ एकत्र करने के लिये मुकाम शम्भुवाला मौजूद थी तो समय 4.50 बजे दिन गुप्त सूचना मिली कि मुकाम शम्भूवाला में चौहान फास्ट फूड ढाबे वाला भरत सिंह शराब खरीदने व बेचने का धंधा करता है अगर इसी समय रेड की जाये तो भारी मात्रा मे शराब ब्रामद हो सकती है। सूचना विश्वसनीय थी जिसपर तुरन्त उपरोक्त ढाबा की तलाशी ली गई जो दौराने खाना तलाशी भरत सिंह के ढाबा के अन्दर बोरू में 24 बोतलें काँच मार्का संतरा न0 1 प्रत्येक 750ml for sale in Himachal Pradesh Only ब्रामद हुई। ढाबा उपरोक्त चालक ने पूछने पर अपना नाम पता भरत सिंह पुत्र श्री गोपीचन्द निवासी गांव कून डा0 शम्भूवाला तहसील नाहन जिला सिरमौर हि0प्र0 बतलाया। आरोपी भरत सिंह उपरोक्त ढाबा के अन्दर इतनी मात्रा मे शराब रखने बारा परमिट/लाईसेंस पेश पुलिस न कर सका। भरत सिंह उपरोक्त द्वारा अपने ढाबा मे इतनी मात्रा मे बिना परमिट/लाईसेंस के शराब रखने पर उसके विरुद्ध पुलिस थाना नाहन में HP EXCISE ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। । अभियोग में आगामी अन्वेष्ण जारी है।