Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रक्षा बंधन से महज तीन दिन पहले एक परिवार में मातम पसर गया है। यहां धौलाकुआं क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस दिल-दहला देने वाले हादसे में युवक की जान चली गई है।
युवक की दर्दनाक मौत
यह हादसा बीते कल पेश पेश आया है- जिसमें स्कूटी पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
यह दुर्घटना सुबह उस समय घटी, जब एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उत्तराखंड नंबर की स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
स्कूटी पर जा रहे थे दो युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर पांवटा साहिब से नाहन की ओर जा रहे थे। जब वे धौलाकुआं के समीप पहुंचे, तभी एक तेज गति से आ रहा ट्रक अचानक बेकाबू होकर स्कूटी से भिड़ गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार युवक कुछ दूर तक घसीटते चले गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
108 एंबुलेंस बनी जीवन रेखा
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फौरन 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया। कुछ ही समय में एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल युवक को तत्काल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायल युवक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है। उधर, मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
माजरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। इसके लिए धौलाकुआं और आसपास के इलाकों में लगे CCTV की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि ट्रक की पहचान की जा सके और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
जैसे ही मृतक युवक की पहचान हुई और उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई, अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरा परिवार गहरे सदमे में है। मृतक युवक की उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद से ही धौलाकुआं और आसपास के क्षेत्र के लोग बेहद आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार आम बात हो गई है और पुलिस की गश्त नाममात्र की रह गई है। लोगों ने मांग की है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक संकेतक और पुलिस चौकी की तैनाती की जाए।