शिमला पुलिस की मेहनत और मामले की जांच में मिली लीड्स के दम पर बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) शिमला के तीन छात्र शनिवार को लापता हो गए थे। तीनों छात्र आउटिंग डे पर खरीदारी करने मालरोड गए थे। उनके साथ गए अन्य छात्र लौट आए, लेकिन इनका कोई अता-पता नहीं था।
छठी कक्षा में पढ़ने वाले ये बच्चे करनाल, मोहाली और कुल्लू के रहने वाले हैं। बता दें कि तीनों बच्चे शिमला के कोटखाई के कोकूनाला में पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं।