(जसवीर सिंह हंस ) खबरोंवाला ने कई दिन पहले ही खुलासा किया था कि बहती बिरादरी से हीरपुर ये भी इक युवा दवारा चुनाव लड़ने का ऐलान किया जा है व रविवार को इस पर एक मीटिंग भी रखी गयी है | आज यमुना होटल में सेकड़ो की संख्या में युवा इकठे हुए व भारी समर्थन के बाद निर्द्लिये चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी | वही प्रेस वार्ता में इस मंडल के प्रधान व विधायक पद के दावेदार कुलदीप चौधरी का कहना था कि अब जनता किसी तीसरे विकल्प को मोका देगी क्यूंकि जनता शेत्र का विकास चाहती है व बाहती बिरादरी भी उनको ही समर्थन देगी व शहर से भी लोग उनको पूरा सहयोग कर रहे है इस वसर पर तरनजीत सिंह उफ़ गुल्लू राकेश चौधरी किशन महिंदर शोकत अली लकी कुलदीप चौधरी अजय सुरेश उफ़ ढिल्ला परवीन विशाल आदि युवा उपस्थित थे |
मीटिंग में मोजूद लोगो का कहना था कि इससे भी सुखराम को अपनी बिरादरी का विरोध झेलना पड़ सकता है | वही निर्द्लिये विधायक किरनेश जंग को तो लोग अपने दरवाजे के आगे भी खड़ा नहीं होने देते वोट डालना तो दूर की बात है | तभी विधायक शहर में घुमाते फिर रहे है कि कोई काम हो तो बताओ परन्तु लोगो को सब पता है की जिसने पांच साल फ़ोन नहीं उठाया और शहर के विकास के लिए कोई काम नहीं किया वो अब केवल वोटो के लिए घूमता फिर रहा है | वही पाँवटा भाजपा व कांग्रेस दोनों ही कई धडो में बिखरती नजर आ रही है पाँवटा साहिब में भाजपा व् कांग्रेस से टिकट के दर्जनों दावेदार है | सब अलग अलग गुटों से तालुक रखते है | इस समय भाजपा में सबसे ऊपर व मजबूत टिकट की दावेदारी मदन शर्मा की मानी जा रही है