पांवटा साहिब : 6.47 ग्राम स्मैक बरामद , नशा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस थाना माजरा कि पुलिस टीम गश्त तथा शराब व मादक पदार्थ के तस्करों को पकडने के लिये व सूचनाएँ एकत्र करने के लिये पिपलीवाला चौक पर मोजूद थी तो टीम को गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम तसव्वर अली पुत्र श्री रुकमदीन निवासी गांव धौलापड़ा, डा0 गंगोह, जिला सहारनपुर उ0प्र0, मोटरसाईकिल नं0 UP11CR-4781 पर सवार होकर पिपलीवाला-भगवानपुर की तरफ मादक पदार्थ की सप्लाई देने जा रहा है।

सूचना विश्वसनीय थी जिस पर पुलिस टीम तुरन्त कार्यवाही करते हुए गांव जोहडों में पिपलीवाला-पुरुवाला सड़क पर पहुंची तो सामने से एक व्यक्ति मोटरसाईकिल नं0 UP11CR-4781 पर सवार होकर आ रहा था जिसे टीम ने रोककर उसका नाम व पता पूछा जिसने अपना नाम तसव्वर अली पता उपरोक्त बतलाया जिसके मोटर साईकल की तलाशी लेने पर पोलोथीन लिफाफा के अन्दर ढ़लीनुमा व चुर्णनुमा मटमैला व हल्का गुलाबी रंग की 6.47 ग्राम स्मैक ब्रामद की गई है।

जिस पर पुलिस थाना माजरा में तसव्वर अली उपरोक्त के विरुद्ध ND&PS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोराने अनवेष्ण आरोपी तसव्वर अली उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने की है

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!