पांवटा साहिब के शिवपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले आंबवाला गांव में बने चिंतपूर्णी मंदिर में साधु का शव बरामद हुआ था इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी मृतक का नाम सोमगिरी उम्र 65 वर्ष बताई जा रहा है मृतक के सिर के पिछले हिस्से और कमर में चोटों के निशान पाए गए थे
इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी हत्या आरोपी साधु के बेस में था तथा हत्या करने के बाद पहुंच सही बस स्टैंड पहुंचा जहां से उसने देहरादून आईएसबीटी की बस ली इसके बाद वह एक ऑटो में सवार होकर देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचा इसके बाद पुलिस सीसीटीवी के सहारे हरिद्वार सहारनपुर आदि स्थान पर जांच कर रही थी परंतु हत्या आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है वही टीम इसके बाद पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में लगातार छापेमारी कर रही थी वहीं पुलिस अभी तक आरोपी की फोटो जारी नहीं कर रही है वही लगभग 3 महीने की जाने के बावजूद हत्या आरोपी के फरार होने के बाद ग्रामीणों में रोष है ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए
ग्रामीणों ने बताया कि साधु कई सालों से इस मंदिर में रह रहे थे 27 मई को जब एक व्यक्ति पास के खेत में बोरवेल का काम करवा रहा था तो वह व्यक्ति मंदिर में गया तो उसने साधु का शव देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ग्रामीणों ने शक जताया कि पैसों के लालच में किसी ने लूटपाट कर साधु की हत्या कर दी है वहीं डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और निर्देश जारी किए थे इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई थी