(जसवीर सिंह हंस ) गत दिनों से विवाद में रहे व पुलिस कर्मचारियों व पत्रकारों से बदसलूकी व उद्योगपति से बदसलूकी करने वाले करने वाले पाँवटा साहिब के पूर्व SHO सहित भ्रष्टाचार के आरोपों से अपनी खाकी वर्दी को दागदार करने वाले तीन पुलिस वालो के ट्रान्सफर पर पाँवटा साहिब चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने ख़ुशी जताते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री व हिमाचल प्रदेश के DGP संजय कुमार का धन्यवाद किया है | व कहा है कि ऐसे पुलिस कर्मियों को सस्पैंड करने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी है | चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल में कहा कि पुलिस उद्योगपतियों को डरा धमका कर भय का माहोल पैदा न करे |
गोरतलब है कि ट्रान्सफर किये गये पुलिस कर्मियों की काफी शिकायते पुलिस के आला अधिकारियो को जा रही थी व विजिलेंस तक भी इनकी शिकायते जा चुकी थी जबकि हिमाचल प्रदेश के DGP संजय कुमार ने इनके खिलाफ कड़ी कारेवाही की बात भी खबरोवाला को कही थी | व दो लाख चोर छोड़ने व वन , खनन , आदि माफिया से इनके रिश्तो पर भी नजर राखी जा रही थी एक मामले में तो CID शिमला के आला अधिकारी तक दवारा इनके खिलाफ की गयी जाँच की बात सामने आ चुकी है | पीछे दशको से ये पुलिस कर्मी कभी ट्रेफिक तो कभी थाना तो कभी सुरक्षा शाखा में बैठे हुए थे व अपना काम सही तरीके से न करके आने वाले अधिकारियो के कान भरने व चमचागिरी के काम करते थे |
दरअसल पांवटा थाना में धोखाधड़ी के एक मामले में उद्योगपति से पुलिस के दुव्र्यवहार को लेकर एसएचओ की शिकायत एसपी सौम्या सांबशिवन से की गई थी। इस मामले में उद्योगपति राम लाल आरोपी नहीं थे। बाजवूद इसके पुलिस ने सख्ती दिखाई। इस कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जो देहरादून में उपचाराधीन हैं। इस शिकायत पर एसपी ने जांच के आदेश दिए थे।
सूत्रों के मुताबिक जांच में यह पाया गया है कि एसएचओ को व्यवहार पूछताछ के दौरान ठीक नहीं था। दरअसल तबदील किए गए एसएचओ करीब तीन माह पहले अपनी पोस्टिंग पांवटा साहिब करवाने में कामयाब रहे थे। उधर पांवटा थाना से हैड कांस्टेबल सेवा सिंह को नौहराधार बदला गया है, जबकि कांस्टेबल नवराज को पच्छाद थाना में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा हैड कांस्टेबल धर्म सिंह उर्फ धर्मा की बदली राजगढ़ की गई है।