पाँवटा साहिब : क्या मनीष ठाकुर किसी तरह टिकट ले भी आये तो होगी जमानत जब्त |

(जसवीर सिंह हंस ) गत विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसे समीकरण बने थे की चार चुनाव हार चूका व  एक बेचारे के नाम पर वोट डल गये थे और निर्द्लिये जीत गया था | जबकि शहर के नामी व इज्जतदार व्यक्ति कांग्रेस से टिकट लाने के बावजूत चुनाव हार गये थे व कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत भी जब्त हो गयी थी  |

जबकि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष ठाकुर जो की शिमला से यहाँ चुनाव लड़ने आये है कांग्रेस से टिकट लाने के दावे कर रहे है | वही भाजपा सहित उनकी पार्टी के नेता ही उनपर बाहरी आदमी होने के आरोप लगा रहे है व मनीष ठाकुर को रोहडू वापिस जाने की सलाह दे रहे है  | कुछ  महीने पहले पाँवटा साहिब में कम्बल बाटने पर भी मनीष ठाकुर की कांग्रेस नेता दवारा उनको शिमला आगजनी वालो को कुछ न देने पर मनीष ठाकुर की काफी किरकिरी हुई थी |

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!