Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश नहीं थम रही है। बरसात के मौसम में हादसों में मौत का आंकड़ा 262 तक पहुंच गया है। बादल फटने व बाढ़ की घटनाओं में 136 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा बाकी लोगों की मौत बरसात के कारण अन्य हादसों में हुई है। मंडी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश में 350 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। चंबा में पहाड़ी से बाइक टकराने से सवार की मौत हो गई। चंबा की स्यूल नदी में गिरकर एक युवक घायल हो गया।
प्रदेश में 20 अगस्त तक मौसम के तेवर कड़े रहने का अनुमान है। कांगड़ा, शिमला, चंबा, मंडी व कुल्लू सहित अन्य स्थानों पर वर्षा के बाद जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। नदी-नाले उफान पर होने के साथ सड़कों पर सफर जोखिम भरा हो गया है। प्रदेश में 24 घंटे के दौरान मां-बेटी सहित 10 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा तीन लोग घायल व एक लापता हुआ है।
कांगड़ा जिले के जवाली उपमंडल के तहत पनालथ पंचायत निवासी रविंदर कुमार की पौंग बांध में डूबने से मौत हो गई। रविंदर झील में बहकर आई लकड़ियां पकड़ रहा था। चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गेठी के समीप वीरवार देर रात मणिमहेश यात्रा से लौट रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार रावी में गिर गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, दो घायल और एक लापता है। पंजाब के ये श्रद्धालु स्विफ्ट गाड़ी (पीबी 03 एल 1138) में मणिमहेश यात्रा से लौट रहे थे।
वहीं मणिमहेश गए सलूणी निवासी अक्षय कुमार की गौरीकुंड में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। शनिवार शाम चंबा-जोत-चुवाड़ी मार्ग से कार लुढ़ककर नाले में जा गिरी। इस हादसे में चंबा निवासी राकेश कुमार की मौत हो गई।
उधर, किन्नौर जिले के यूला कांडा में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में जन्माष्टमी मनाने जा रहे दिल्ली के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यूलडांग नाला में भूस्खलन होने से दोनों मलबे व पत्थरों की चपेट में आ गए। इससे दोनों की खाई में गिरने से मौत हो गई। किन्नौर के शिल्टी मार्ग पर देर रात गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई।