उपमंडल के अतंर्गत ग्राम गुदीमानपुर में एसडीएम पावंटा एचएस राणा की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 304 मामले प्रस्तुत किए गए जिनमें से 296 मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया और शेष 08 मामले संबंधित विभागों को निपटारे हेतू प्रेषित किए गए। उन्होने बताया कि इस शिविर में 30 इंतकाल, 9 वसीयतनामें, 15 शपथ पत्र तथा 244 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र मौके पर बनाए गए। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम हर महीने उपमंडल के दूरदराज गांव में आयोजित किया जाता है ताकि लोगांे को छूटपूट कार्यों के लिए उपमंडल कार्यालयों में न जाना पड़े। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगांे की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से लें और अपने श्रेत्राधिकार एवं स्तर की शिकायतों का अविलंब निपटारा किया जाना चाहिए।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का निपटारा 15 दिन के भीतर करें ताकि लोगों की समस्याआंे का समयबद्ध निपटारा हो सके तथा इसकी अनुपालना रिपोर्ट उपमंडलाधिकारी कार्यालय को देना सुनिश्चित करें। इस मौके पर आसपास क्षेत्र के पंचायत प्रधान, उप-प्रधान तथा उपमंडल स्तर के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।