दूसरे गांव को पानी देने से बिफरे सराहां के वाशिंदे किया घेराव

कहा सराहां को मिलेगा पूरा पानी तो ही दूसरे गांव को जाने देंगे

पच्छाद हल्के का सराहां कस्बा पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है और विभाग उल्टे दूसरे गांव को पानी देने की तैयारी में जुटा है। सराहांवासियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उन्हें विभाग की उस मुहीम का पता चला कि विभाग बाईपास स्थित टैंक से आंजी सिवत गांव को पानी देने की तैयारी में जुटा था। बुधवार को आक्रोशित भीड़ ने न केवल एसडीओ ऑफिस का घेराव किया बल्कि चेतावनी भी दे डाली कि यदि विभाग ने कदम पीछे नहीं खींचे तो वे न्यायालय जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

पच्छाद के सराहां कस्बे में पेयजल संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है आलम यह है कि लोगों को चार-पांच दिन बाद पीने का पानी मिल पा रहा है। बावजूद इसके विभाग आंजी सिवत गांव को सराहां से पानी देने की तैयारी कर रहा है। विभाग की इस कार्यशैली से स्थानीय लोग हैरत में पड़ गए हैं हालांकि पहले उन्होंने मौखिक तौर पर इसका विरोध जताया लेकिन जब बात नहीं बनी तो बुधवार को उन्होंने विभाग के कार्यालय पर धावा बोल दिया। जिसमें सराहां बाईपास, बटोल, बीडीओ कालोनी, मिल्कफेड कालोनी के लोग शामिल थे। पंचायत सदस्य प्रितपाल ठाकुर, हरी मोहन शर्मा, जगदीश, विनीत, मोनी ठाकुर, रतन, रमेश, देश राज, अशोक, धर्म सिंह, सतपाल, पंकज, मोहिन्दर, स्वरूप ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में 4-5 दिन बाद पीने का पानी मिल पाता है। विभाग यहां के लोगों को तो भरपुत पानी नहीं दे पा रहा है उल्टे बाईपास स्थित टैंक से आंजी सिवत गांव को पानी देने की कसरत चल रही है। उन्होंने कहा कि बाईपास टैंक से किसी भी सूरत में पानी नहीं देने दिया जाएगा। उन्होंने एसडीओ कार्यालय में लिखित ज्ञापन भी दे दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने कार्य बन्द नहीं किया तो मजबूरन उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।

आईपीएच के एक्सियन राजीव महाजन ने कहा कि सराहां में पीने के पानी समस्या को दूर किया जाएगा। आंजी सिवत गांव को कहां से और कैसे पानी दिया जा रहा है इस मामले की जांच कर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!