अभियोग संख्या 185/24 दिनांक 16.08.25 जेर धारा 109, 191(2), 191(3), 190, 115(2) BNS में वांछित आरोपी फरमान पुत्र श्री शकील निवासी गांव कुन्जा मतरालियों डा0 व तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 वउम्र 22 साल,आरोपी आयान पुत्र श्री आबिद अली निवासी गांव कुन्जा मतरालियों डा0 व तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 वउम्र 20 साल व आरोपी अनीश पुत्र श्री शत्रुघन निवासी गांव सिरारी,तह0 शैखपुरा जिला शेखपुरा बिहार हाल रिहाईश गांव अमरकोट तह0 पांवटा-साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 वउम्र 22 साल द्वारा स्वयं थाना में आकर आत्मसमर्पण किया गया है।
बस स्टैंड के समीप आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक सागर पर रोड से जानलेवा हमला कर उसकी टांग और बाजू तोड़ दी थी और युवक के सिर पर भी रोड से हमला किया गया था जिसके बाद युवक के सिर पर कई टांके लगे थे और युवक की टांग और बाजू का नाहन मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन हुआ है इसके बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल था वही कानून व्यवस्था और पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल या निशान खड़े हो गए थे
बताया जा रहा है कि फरमान और अनीश के ऊपर पहले सागर ने अपने साथियों के साथ हमला किया था जिसके बाद फरमान और अनीश ने मामला दर्ज करवाया था परंतु पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की इसके बाद फरमान ने स्वयं बदला लेने के इरादे से सागर पर जानलेवा हमला कर दिया था सवालिया निशान यह है कि यदि पुलिस ने पहले कड़ी कार्रवाई की होती तो शहर का माहौल खराब ना होता और कानून व्यवस्था खराब ना होती
इस वारदात के बाद पुलिस स्टेशन के अधिकारियों पर सवालिया निशान अधिक खड़े हो गए हैं जिनके ऊपर पहले भी आरोप लग रहे हैं कि भ्रष्टाचार कर झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही है और शहर के कानून व्यवस्था बिगड़ी जा रही है यही नहीं रिटायरमेंट के कुछ महीने बचने पर पुलिस स्टेशन के अधिकारी शहर की कानून व्यवस्था को खराब करने में लग गए हैं खबरोंवाला ने इस विषय में पहले भी मुद्दा उठाया था कि शहर में गैंगवॉर हो रही है तथा दो गुटों की लड़ाई लंबे समय से चल रही है यह लड़ाई नशा तस्करी को लेकर भी है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है