( विजय ठाकुर) हिमाचल प्रदेश के उद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के बागबानिया में एडिबल ऑयल निर्माता उद्योग पैरामाउंट पॉलिश एंड प्रोसेसर प्रा. लिमिटेड में कंप्रेशर की रिपेयर के दौरान ब्लास्ट होने से तीन कंपनी कामगारों सहित पांच लोग बुरी तरह झुलसे हैं। घायलों को नालागढ़ के सरकारी व निजी अस्पताल आकाश में प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। मौके पर पंहुचे डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने कहा कि उद्योग स्तर पर अगर कोई लापरवाही सामने आई तो मामला दर्ज किया जाएगा। घायलों में दो की हालत 60 फीसदी जलने के कारण काफी गंभीर बताई जा रही गंभीर घायलों में कंपनी के मिंटेनेस वींग से दिनकर व मोहाली की स्टारकूल फर्म से कंप्रेशर रिपेयर करने आया गुरपिंद्र शामिल है। अन्य घायलों में कंपनी कामगार सुदेश, ऋषव व स्टारकूल फर्म का इंजीनियर गुरचरण शामिल है। यह पांचों लोग कंप्रेशर में आई खराबी को ठीक करने का काम कर रहे थे। ब्लास्ट कंप्रेशर में लगे ठंडा करने के चिलर सेग्मेंट में हुआ बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच में जूटी है।
उद्योग के प्रबंधक जोगिंद्र सैनी ने कहा कि कंप्रेशर में आई खराबी को ठीक करने के लिए मोहाली की स्टार कूल फर्म से दो इंजीनियर व उद्योग की मेंटेनेस ब्रांच से तीन लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कारण से यह ब्लास्ट हुआ। उन्होंने कहा कि जैसे ही इसकी जानकारी मिली सभी घायलों को 108 एंबूलेंस की मदद से सरकारी व निजी अस्पताल में भेज दिया गया। उन्हें पूरी तरह ईलाज मुहैया करवाया जाएगा। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने बताया कि सभी घायलों को फौरी राहत के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये की मदद दे दी गई है ,तथा मामले की जांच की जा रही है ।