कोतवाली क्षेत्र के कुल्हाल इंटेक में एक अप्रैल को मृत मिले हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के बद्रीपुर निवासी जितेंद्र सिंगली उर्फ मनु (23) की मां ने तीन व्यक्तियों पर हत्या करने की आशंका जताई थी।
पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर शनिवार को पांवटा के बद्रीपुर निवासी गगनदीप, इंद्रजोत सिंह और हरियाणा के यमुनानगर जिले के छछरोली निवासी अर्शदीप उर्फ डेपो के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि 30 मार्च को चार दोस्त विकासनगर घूमने आए थे। इस दौरान एक युवक पैर फिसलने से शक्ति नहर में डूब गया। उसे बचाने के लिए दो दोस्त भी नहर में कूदे, लेकिन डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद साथियों ने कुल्हाल पुलिस को सूचित किया इसके बाद स्थानीय गोताखोरों के सहायता से पुलिस ने शव को ढूंढने की कोशिश की परन्तु सफलता हाथ नहीं लगी इसके बाद एसडीआरएफ को सूचित किया।
एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। मंगलवार को फिर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान युवक का शव बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह(20 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बद्रीपर गुर्जर कॉलोनी पांवटा साहिब के रूप में हुई थी ।
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि बद्रीपुर निवासी मृतक की माता अमृत कौर ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया था। उन्होंने बताया था कि एक अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में उनका पुत्र जितेंद्र सिंगली उर्फ मनु का शव कुल्हाल इंटेक में मृत पाया गया था। 30 मार्च को वह अपनी कार से घर से निकला था। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके बेटे की मौत आकस्मिक नहीं, बल्कि साजिश और हत्या का परिणाम है। उन्होंने कहा कि तीनों नामजद लोगों का उनके बेटे से विवाद, व्यक्तिगत दुश्मनी और द्वेष था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।