मणिमहेश यात्रा पर लगी रोक, दर्शन करने गए 3 युवकों मौ*त …

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भरमौर स्थित पवित्र मणिमहेश यात्रा में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। श्रद्धालुओं की मौत के बाद यात्रा में अफरा-तफरी का माहौल है।

मणिमहेश में 3 युवकों की मौत

बताया जा रहा है कि बीती रात को दो युवकों और आज सुबह एक युवक ने दम तोड़ दिया है। प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर भरमौर अस्पताल भेजा है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

सभी की मौत ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी से हुई बताई जा रही है। तीनों युवक पंजाब के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान-

अमन (18) निवासी पठानकोट

रोहित (18) निवासी पठानकोट

अनमोल (26) निवासी गुरदासपुर

ऑक्सीजन की कमी हुई

जानकारी के मुताबिक, अमन को कल देर रात कमल कुंड से रेस्क्यू किया गया था, लेकिन वह गौरीकुंड पहुंचने से पहले ही दम तोड़ गया। रोहित की मौत कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से हुई, जबकि अनमोल ने धंचो में आज सुबह करीब 10 बजे अंतिम सांस ली।

प्रशासन ने यात्रा पर लगाई रोक

शवों को सुरक्षित ढंग से भरमौर लाने के लिए NDRF और माउंट ट्रेनिंग की टीम लगातार प्रयासरत है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है। SDM भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि 24 घंटे से हो रही भारी बारिश और तीन श्रद्धालुओं की मौत को देखते हुए मणिमहेश यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है।

बारिश और भूस्खलन से रास्ते बंद

श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार बारिश के कारण पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे कई स्थानों पर भूस्खलन से बंद हो गया है। इससे यातायात पूरी तरह प्रभावित है और बड़ी संख्या में यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं। प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और मौसम साफ होने तक इंतजार करने की अपील की है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!