सिविल हॉस्पिटल पोंटा साहिब में उस समय हंगामा हो गया जब एक दो दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई बच्चे के परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने बच्चों को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिस वजह से उसकी मौत हुई इसके बाद उन्होंने पोंटा पुलिस को भी इसकी सूचना की जिसके बाद पुलिस सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंची
दरअसल बीते कल सोमवार को एक महिला ने अपने घर में एक बच्चे को जन्म दिया इसके बाद महिला अपने परिवार के साथ 108 की सहायता में सिविल अस्पताल पोंटा साहिब पहुंची ताकि वहां बच्चों की अच्छे से जांच हो सके अस्पताल पहुंचने पर महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में दाखिल कर दिया पहले दिन बच्चा पूरी तरह से ठीक था
लेकिन दूसरे दिन यानी के मंगलवार को परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल के कर्मी ने बचे को कोई गलत इंजेक्शन लगा दिया जिसके बाद बच्चे की तबीयत खराब हो गई और उसे सिविल अस्पताल पोंटा साहब से रेफर किया गया मगर आधे रास्ते में माजरा के आसपास ही बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद परिज बच्चे को लेकर वापस सिविल अस्पताल पोंटा साहिब पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से बच्चे की मौत हुई है इतना ही नहीं परिजनों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया और पुलिस भी सिविल अस्पताल में पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई