जे.सी. जुनेजा अस्पताल सुरजपुर से पुलिस को जानकारी मिली कि शिवालिक रबड़ इन्डस्ट्रीज़ प्राईवेट लिमिटिड में एक घायल युवक आया है सादिल पुत्र इन्तजार निवासी काडा वाडी, कादर चौक बदायूं उ०प्र० उम्र-20 साल हस्पताल में उपचाराधीन उपचार पाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी उपचार हेतु हायर सेंटर का रैफर किया गया जिसे सादिल के साथ आए सहकर्मचारी इसे आगामी उपचार हेतु ग्राफिक एरा अस्पताल देहरादून ले गये।
सादिल उपरोक्त की दौराने उपचार मृत्यु हो गई है। SHO माजरा द्वारा मौका मुकाम शिवालिक रबड़ इन्डस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटिड़ पुरुवाला में मौका का बारिकी से मुलाहजा किया गया तथा फैक्टरी में मौजूद मुकेश कुमार पुत्र किरपा राम निवासी गांव व डा० पुरुवाला, तह० पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि०प्र० उम्र-53 साल का ब्यान कलमबंद किया गया
जिसमें गवाहों ने बताया कि वह 1 साल से शिवालिक रबड़ प्राईवेट लिमिटेड पुरुवाला में बतौर हेल्पर काम कर रहा है । इस कम्पनी में शीशे का काम किया जाता है। उसकी ड्यूटी शीशे को उठाकर ग्राईंडिंग मशीन पर रखने की होती है। इस काम में मेरे साथ 5 और व्यक्ति भी काम करते है जिनके नाम सुरेश कुमार, नितेश कुमार, अरबिन्द, आदित्या तथा सादिल है।
दिनांक 28-08-25 को वह सभी शीशा को उठाकर समय करीब 12 बजे दिन ग्राइडिंग मशीन पर रख रहे थे तो अचानक ही शीशा बीच में से टूट गया तथा शीशे का टुकडा निकलकर सीधा ही सादिल के पेट मे लग गया जिस कारण शीशे से सादिल का पेट कट गया तथा हम सभी ने शीशे को छोड़ दिया। शीशा लगने के कारण आदिल नीचे गिर गया व उसके पेट से खून बहने लगा। इसके पश्चात सादिल को तुरन्त गाडी में डालकर इलाज के लिए जुनेजा अस्पताल ले गए।
यह हादसा अचानक ही शीशा को ग्राईडिंग मशीन पर रखते हुए शीशा टूटने के कारण शीशे का टुकडा सादिल के पेट मे लगने से हुआ है। इस शीशे का साइज 6/3 फुट था। मौका से हादसा के पश्चात पडा खून को साफ कर दिया गया। मौका पर कुछ खून के दाग धब्बे मौजूद है।
इस हादसा में सादिल के अलावा किसी अन्य को कोई चोट न आई है”। इसके अलावा वहां उपस्थित नितिश कुमार पुत्र श्री मुनेष यादव निवासी गांव व डा0 सिरसिया कोहियां, तह० कस्यां जिला खुशीनगर, उ०प्र० उम्र 22 साल व मुकेश गौढ पुत्र चिरंजीवी निवासी गांव व डा0 बिसवां, तह० देवरिया, जिला देवरिया थाना ततलुवा उ०प्र० उम्र 21 साल के भी ब्यानात कलमबंद किए गए।
जिन्होने भी मुकेश कुमार के ब्यान की ताईद की है। हालात तस्दीक व मजबून ब्यानात से पाया गया कि यह हादसा अचानक ही शीशा को ग्राईडिंग मशीन पर रखते हुए शीशा टूटने के कारण शीशे का टुकडा सादिल के पेट में लगने से हुआ है। मृतक सादिल के परिजनों में उसके भाई आदिल के मोबाइल नम्बर पर संपर्क करके तमाम हालात बारा सुचित किया जा चुका है, आज सब का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है
पुलिस धारा 194 BNSS के तहत अमल में लाई जा रही है। वही कानूनी जानकारी के अनुसार इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए था जो पूर्व में आईपीसी की धारा 304A के तहत दर्ज होता था तथा अब बीएनएस की धारा के अंतर्गत आ गया है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने यही आरोप लगाया था कि पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है तथा राजनीतिक दबाव के कारण लापरवाही से मौत का मामला दर्ज नहीं कर रही है बताया जा रहा है कि इस मामले में लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है तथा मामले को दबाया जा रहा है
वहीं तहसीलदार ऋषभ शर्मा का कहना है कि पीड़ित के परिजनों को ₹20000 फौरी राहत दे दी गई है डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है यदि परिजन लिखित शिकायत देते हैं तो FIR दर्ज की जाएगी