सिरमौर/पच्छाद की बेटी मनिका भारद्वाज का CHO पद पर चयन, छात्राओं के लिए बनी प्रेरणा

Khabron wala 

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि कॉलेज की दो छात्राओं का चयन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer – CHO) के पद पर हुआ है। सराहां निवासी मनिका भारद्वाज पुत्री चंद्रशेखर का केंद्र बसाहं में तथा नाहन निवासी संगीता का केंद्र महीपुर में चयन हुआ है।

दोनों छात्राएँ कॉलेज के पहले बैच (GNM नर्सिंग 2011–2015) से संबंधित हैं। वर्तमान में मनिका भारद्वाज बीते तीन वर्षों से अपने ही कॉलेज, माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन में सेवाएँ दे रही थीं।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कॉलेज की प्राचार्या और नर्सिंग काय की समर्पित टीम के अथक प्रयासों को सराहा और मनिका भारद्वाज व संगीता को उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिए बधाई दी।

कॉलेज की प्राचार्या रिजी गीवर्गीस ने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “हमारे पूर्व छात्र नर्सिंग पेशे में सितारों की तरह चमक रहे हैं। संस्थान सैद्धांतिक शिक्षा और साक्ष्य-आधारित नैदानिक अभ्यास पर समान रूप से ज़ोर देता है, जिससे छात्राएँ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह तैयार होती हैं।”

कॉलेज के सचिव सचिन जैन ने भी मनिका भारद्वाज और संगीता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता शिक्षकों की कड़ी मेहनत और छात्रों की लगन का परिणाम है।

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के पूरे संकाय ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। यह उपलब्धि न केवल छात्राओं के लिए बल्कि संस्थान के लिए भी सम्मान की बात है और आने वाली पीढ़ी की छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!