पांवटा साहिब : सड़क में घटिया टाइल्स इस्तेमाल कर लाखो के घोटाले का पर्दाफाश !

(जसवीर सिंह हंस ) खबरोवाला को शहर के बीचो बीच बन रही एक सड़क के बारे में जानकारी मिली थी कि बन रही सड़क में घटिया क्वालिटी की टाइल्स का इस्तमाल हो रहा है | इस विषय पर हीरपुर में मोके पर बन रही सड़क व इस्तेमाल हो रही सामग्री पर स्थानीय लोगो ने आपति की थी | इस विषय में पांवटा साहिब पी.डब्लू.डी. विभाग के अधिकारियो से बात की गयी तो उन्होंने रटा रटाया सा जवाब दिया कि सब ठीक है |


परन्तु जब पी.डब्लू.डी. विभाग से टेंडर की कॉपी प्राप्त की गयी तो उसमे केवल आई.एस.आई. मार्क की टाइल्स के इस्तेमाल की बात थी जबकि हीरपुर में मोके पर घटिया व बिना आई.एस.आई. मार्क की टाइल्स इस्तेमाल हो रही थी | सबसे बड़ी बात ये ही कि यदि बिना आई.एस.आई. मार्क की टाइल्स इस्तेमाल की शर्त टेंडर में न होती तो कई लाख सस्ता टेंडर हो जाता जिससे जनता के टेक्स के लाखो रुपए बच जाते व पांवटा साहिब पी.डब्लू.डी. विभाग के अधिकारियो दबी जुबान से मान रहे थे की उनसे गलती हो गयी है कि टेंडर में आई.एस.आई. मार्क की टाइल्स के इस्तेमाल की शर्त हो गयी व इसपर विवाद होगा | परन्तु इस बात राजी नहीं हुए कि टाइल्स पर आई.एस.आई. मार्क होना व आई.एस.आई. मार्क का मार्का व बिल होने जरुरी है |

You may also likePosts

जब नाहन में पी.डब्लू.डी. विभाग के अभियाशी अभियंता (SE ) नरेश वाशिस्स्त से बात कि गयी तो उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब पी.डब्लू.डी. विभाग के अधिकारियो से बात हो गयी है व जो काम बंद हुआ है ठेकेदार के पास आगे का काम नहीं होने से हुआ है आई.एस.आई. मार्क की टाइल्स इस्तेमाल के निर्देश दिए है व आई.एस.आई. मार्क की टाइल्स ही इस्तमाल हो रही है परन्तु स्थानीय लोगो का कहना है कि अधिकारी झूट बोल रहा है व उसको एक बार नाहन से मोके पर आकर देखना चाहिए न कि गलत बयान देने चाहिए | बेशक हीरपुर में सड़क कई सालो से बदहाल है परन्तु इसका ये मतलब नहीं कि घटिया व बिना आई.एस.आई. मार्क की टाइल्स इस्तेमाल की जाये इसमें जनता के पैसो का ही नुक्सान है | खबरोवाला भ्रष्टाचार के मुददे उठाकर शहर में सही विकास को बढ़ाना चाहता है आप सभी लोगो से अपील है कि यदि किसी को कोई ऐसी परेशानी हो तो हमें (जसवीर सिंह हंस निदेशक WWW.KHABRONWALA.COM ) 9816675253 पर संपर्क करे | हम आपके हित के मुददे सरकार व प्रशासन तक पहुचाएंगे |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!