सीपीएस (पीडब्लूडी) विनय कुमार की सड़क की हालत देख कोई नहीं कह सकता कि यह उनके एरिया की सड़क है। विख्यात पर्यटन स्थल श्री रेणुका जी को जोड़ने वाली सड़क तंगहाल तो है ही बदहालही भी है। सड़क पर पड़े गड्ढे राहगीरों को हिचकोले लेने पर विवश कर देते हैं। यही नहीं सड़क पर जगह जगह गिरा मलबा राहगीरों की राह में बाधक साबित हो रहा है। यह सड़क हरिपुरधारए नौराधार सहित चूड़धार जैसे धार्मिक पर्यटन स्थलों को भी जोड़ता है बावजूद यह सड़क बदहाल है। इस क्षेत्र के विधायक विनय कुमार सरकार में सीपीएस हैं जिनके पास पीडब्ल्यूडी विभाग है। सड़क कार्य की गुणवत्ता का आलम यह है कि सड़क पर हुई नई टायरिंग साथ साथ उखड़ जाती है।
अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई है कि पहली बारिश ने ही विभाग की पोल खोलकर रख दी है। एमडीआर.1 सड़क पर जगह जगह मलबा आ गया है। सड़क पर जल निकासी के लिए ड्रेन तक नहीं कई स्थानों पर पुलिया भी मिटटी से अट गई हैं। जिस कारण सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। अब सभी यही सोच रहे होंगे कि जब स्वयं सीपीएस की मुख्य सड़क का यह हाल है तो अन्य सड़कों की स्थिति क्या हो सकती