(जसवीर सिंह हंस ) जी हां हम बात कर रहे है एक ऐसे शख्श की जो दिन रात गरीबों की मदद के लिये हर समय तेयार रहता है इतना ही उसने अपना सारा जीवन ही गरीबों की सेवा के लिये न्यौछावर कर दिया है। और पांवटा व आस पास के इलाके के लोग उसे अपना मसीहा मानते है। ऐसे शख्श का नाम है मधुकर डोगरी टिहरी में उनका जन्म 15/3/71 को हुआ वहा स्कूल की पढाई पूरी होने के बाद देहरादून के डी.ए.वी महाविद्यालय से बी.ए. पास की फिर पांवटा साहिब में आकर बस गये | जो एक बार नही तकरीबन एक सौ बार से अधिक अपने खर्चे पर दिल्ली हरियाणा पंजाब चण्डीगढ यमुना नगर देहरादून आदि आदि शहरों में जहां से भी उनके मिलने वाले या कोई और कोई भी हो खून की जरूरत पडती है तो डोगरी नम्बर वन ही रहते है।
युवाओं के लिये मसीहा इस प्रकार है कि जिला सिरमौर में क्रिकेट को उचाईयों तक पहुचाने में डोगरी ने अग्रणी भूमिका निभाई है । ऐसे एक नही दर्जनो उदाहरण है जिनका डोगरी ने क्रिकेगट में भविश्य संवार दिया । यह भी सनद रहे कि शिवाजी क्रिकेट टूर्नामेन्ट बीते 22 सालो से लगातार करवा रहे है।
राजनैतिक जीवन में मधुकर डोगरी ने वन मैन आर्मी के रूप् में काम किया ओर एक वार्ड नही दो दो वार्डो से अपने प्रत्याषी जितवाये। अब भी लोगो में डोगरी एक ऐसा चेहरा है जिस भी व्यक्ति या प्रत्याशी तरफ जाक बैठ जाता है तो हवा का रूख उधर ही हो जाता है इतना ही नही डोगरी के घर के चक्कर प्रत्याषी चुनाव लडने से पहले चक्कर काटते नजर आते है। वही जब के चुनाव हुए तो भारी मत प्राप्त कर दुसरे नंबर पर रहे थे |
हालांकि उनके जीवन में डागरी के बढते कदमों को देखते हुए आलाचको ंकी एक टीम भी शहर में काम कर रही है किन्तु डोगरी मदमस्त हाथी की चाल चल रहे है । यह भी सत्य है कि समाज के कुछ नकारात्मक सोच के लोगो ने गरीबो के आशियाने उजाडने का षडयत्र रचा किन्तु डागरी ने अंगद की भांति गरीबो के लिये अपना पैर अडा दिया और कानून की लड़ाई अभी तक लड रहे है । किन्तु डोगरी गरीबो के लिये दिन रात एक कर उनको बसाने में जी जान से जुटे हुए है। व शहर में गरीब लोग हर काम में जिसको याद करते है व जो आदमी हर समय एक बैग हाथ में लेकर कभी एस डी एम ऑफिस कभी पुलिस स्टेशन कभी बिजली बोर्ड कभी अन्य ऑफिस के चक्कर लगते रहते है व गरीबो के काम करवाते रहते है | गत दिनों ही उनके शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति कि घोषणा भी हुई है जिसके बाद उनके समर्थको में ख़ुशी कि लहर है |