कुल्लू। आखाड़ा बाजार कुल्लू के वार्ड नंबर दो में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद उग्र हो गया है। विश्व हिंदू परिषद ने इस निर्माण पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश प्रवक्ता राहुल सोलंकी ने कहा है कि शहर के बीचों बीच मस्जिद का निर्माण अबैध तरीके से किया जा रहा है। राहुल सोलंकी ने कहा है कि इस घनी आबादी बाले क्षेत्र में अबैध निर्माण उचित नहीं।
उन्होंने कहा कि यह भवन अवैध होने के साथ साथ काफी ऊंचा बनाया जा रहा है जो भूकंप की दृष्टि से भी ठीक नहीं है। यह भवन कभी भी भारी जान माल का नुकसान करने को तैयार है। उन्होंने इस भवन के निर्माण को तुरंत रोकने व खड़ी की इमारत को गिराने की मांग की है। उन्होंने नगर नियोजन के माध्यम से उपयुक्त कुल्लू, महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री सहित विभिन्न संबधित विभागों को ज्ञापन सौंप कर अबैध निर्माण के बारे अवगत करवाया है।
उन्होंने कहा कि यह भवन नियमों को ताक में रख कर बनाया जा रहा है। अभी तक यह छह मंजिला बनाया गया है और निर्माण जारी है। इस दौरान उनके साथ आरएसएस के कई नेता मौजूद रहे। जिसमें राजीव करीर,राजन सूद,हरदीप ठाकुर, टूटू मलिक,हरीश गौतम,रवि सूद,राकेश कोहली, नरेश चौहान आदि शामिल रहे।