हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के वकीलो की फीस के लिये अधिकारी धन इकट्ठा कर रहे है। यह बयान केंद्रीय स्वास्थ्य जगत प्रकाश नड्डा ने परिवर्तन रथ यात्रा के दौरान शिलाई में जनसभा को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने की अमेरिका जेसे देश में भी भारतीय नागरिक राष्ट्रपति तये करते है। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि नितियों से हुआ है और पुरे विश्व में भारत ने एक नई पहछान बनाई है
प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं शुरू की है जिससे सिधा लाभ गरीब जनता को मिल रहा है और बिचोलियो को समाप्त किया है तथा छोटा सा व्यक्ति भी भारत की अर्थव्यवस्था से जुडा है। केन्द्रीय मंत्री ने हिमाचल सरकार पर हमला बोलते हुये कहा की हिमाचल में खनन माफिया, वन माफिया, शराब माफिया, हाबी है और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे है। केन्द्र सरकार हिमाचल को करोड़ों का बजट दे रहे है लेकिन हिमाचल सरकार खर्च नहीं कर पा रही है इस लिये हिमाचल में कांग्रेस को बदलना है। साथ ही कहा की पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान बजट मागते रहे लेकिन केंद्र ने हिमाचल को कुछ नहीं दिया और मोदी सरकार ने हिमाचल को 75 हजार करोड़ बजट दिया है। उन्होंने शिलाई की जनता को आश्वाशन दिया की गिरिपार क्षेत्र के जनजातीय मुधे को केंद्र में प्रमुखता से रखा है और इसका अच्छा रिजल्ट मिलेगा। जेपी नड्डा ने शिलाई के विधायक बलदेव तोमर की पीठ थपथपाते हुये कहा की बलदेव तोमर को जीता कर भेजो और शिलाई में विकास की बहार बहाओ। इस मौके पर सांसद वीरेन्द्र कश्यप, उतराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, शिलाई विधायक बलदेव तोमर, चंद्र मोहन ठाकुर, पुरोश्तम गुलेरिया, सोभा राम चौहान, रजनीश चौहान, आदि मौजूद थे।