Khabron wala
चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र की आयल पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भालू ने मासूम बच्ची पर हमला करके उसे मार डाला।
जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय आईशा बेगम पुत्री जमाल दीन निवासी गांव चुहाली अपनी सहेली के साथ बकरी चराने जंगल की ओर जा रही थी कि जब वह दोनों गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर पहुंची तभी रास्ते में आईशा बेगम पर भालू झपट पड़ा और और उसे उठाकर दूर ले गया।