बड़ी माली जीतने वाले को मिलेगा 1.51 लाख का ईनाम-दिनेश जगटा
Khabron wala
उत्तरी भारत का प्रसिद्ध छींज मेला तलाई आगामी 28 सितंबर को फागू के समीप तलाई में परंपरा के अनुसार मनाया जाएगा । इस छींज देखने के लिए शिमला जिला के अतिरिक्त सोलन, सिरमौर के लोगों का लाखों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ता है।
चियोग पंचायत के प्रधान एवं मेला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष दिनेश जगटा ने बताया कि यह छींज मेला कालांतर से क्षेत्र की आराध्य देवी देशू काली माता के नाम पर मनाया जा रहा है जिसका आयोजन तीन पंचायतें चियोग, देहना और दधास द्वारा किया जाता है । इस छींज का आयोजन हर वर्ष सितंबर माह के अंतिम सप्ताह अथवा अक्तूबर के प्रथम रविवार को किया जाता है ।
उन्होने बताया कि इस वर्ष बड़ी माली जीतने वाले पहलवान को 1.51 लाख का ईनाम दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त इस वर्ष हिमाचली युवा पहलवानों के लिए हिमाचल केसरी अवार्ड रखा गया है जिसमें हिमाचली पहलवान को जीतने वर 25 हजार का ईनाम मिलेगा जिसके लिए पहलवान की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है । दिनेश जगटा ने बताया कि मेला समिति द्वारा मेले में लक्की ड्रॉ भी रखा गया है । जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में आल्टो के-10 कार रखी गई है ।
उन्होने बताया कि प्रदेश के प्रसिद्ध पहलवान एवं समाजसेवी नाहर सिंह चौधरी मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें । उन्होने बताया कि बड़ी माली के प्रायोजक अजीत गहलोत आरएसी दिल्ली और हिमाचल केसरी अवार्ड के प्रायोजक हीरा सिंह जगटा होगें ।