Khabron wala
पुलिस थाना रेणुका जी की पुलिस टीम गश्त और नशा के अवैध कारोबार की सूचनाएँ एकत्र करने के लिये बायरी, खदाल आदि की तरफ रवाना थी तो टीम को गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि पिकअप न0 HP71-1921 जिसे चालक नरेन्द्र कुमार चलाता है वह चिट्टा/ हेरोइन का धंधा करता है जो आज भी चिट्टा लेकर नाहन से ददाहू की तरफ आ रहा है जो उसने गाड़ी मे छुपाकर रखा है। जिस सूचना पर पुलिस ने उक्त गाडी को रोकने के लिये नाका लगाया तो मुखबरी के अनुसार समय करीब 11:20 बजे प्रात: उपरोक्त पिकअप नाहन की तरफ से आई जिसे चैकिंग हेतु रोका गया। गाड़ी चालक ने पूछने पर अपना नाम व पता नरेन्द्र कुमार निवासी गांव, डाकघर व तह0 ददाहु, जिला सिरमौर हि0प्र0 बतलाया । उस पिकअप को चैक किया गया तो चैकिंग के दौरान डैशबोर्ड में ड्राइवर सीट के नीचे फुटमेट के नीचे दो इंसुलिन सिरिंज व एक पारदर्शी लिफाफा ब्रामद हुआ जिसके अन्दर चैक करने पर सिल्वर फोयल पेपर के अन्दर रखे क्रीम रंग का गीला पदार्थ पाया गया जो परखने पर चिट्टा/हेरोईन होना पाया गया जिसका कुल वजन 1.17 ग्राम है। आरोपी नरेन्द्र कुमार उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना रेणुका जी में ND&PS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अन्वेषण जारी है।