सिंगपुरा पुलिस ने जून में लकड़ी की तस्करी करने वाले फरार आरोपियों को बुधवार को कोर्ट से ही हिरासत में ले लिया। आरोपी इलियास पुत्र शौकत अली निवासी मेहरूवाला, आरोपी शमशेर पुत्र मुश्ताक निवासी मेहरूवाला, इस्हाक पुत्र अखबार अली निवासी विकासनगर नाहन कोर्ट में अग्रिम जमानत लेने गए थे, लेकिन कोर्ट ने इनकी जमानत खारिज कर दी। इसके बाद सिंगपुरा पुलिस के हैडकांस्टेबल कल्याण सिंह ने तीनों आरोपियों को कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 17 जून को पुलिस व फारेस्ट की टीम ने नाके के दौरान एक गाडी पिकअप यूके16सी-0334 में से 9 नग बड़े साल के बरामद कर आरोपी सगीर पुत्र कासम निवासी बुलाकीवाला विकासनगर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाडी से लकड़ी की तस्करी की जा रही ही है, जिसको देखते हुए फोरेस्ट की टीम बीएफओ मोहन चौहान, आरओ बलदेव ठाकुर, पुलिस टीम हैडकांस्टेबल कल्याण सिंह, नारायण सिंह, जवाहर सिंह, रमेश ने साथ मिल कर गोजर मोड़ पर नाका लगा रखा था, जिसके बाद पिकअप के आते ही पिकअप को रोक कर जांच शुरू की, जिसमें 9 नग बड़े साल की लकड़ी के बरामद कर आरोपी चालक सगीर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया था। डीएसपी प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनांे को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।