Khabron wala
पिछले कल कफोटा के 21 वर्षीय अंकित पुत्र बिशन सिंह हरियाणा के ताजेवाला से लापता हुआ है। अंकित अपने दोस्त भीम सिंह के साथ पिकअप में सेब लेकर दिल्ली गया हुआ था। वापिस आते समय वह हरियाणा के ताजेवाला के जंगल में शौच करने गया हुआ था। जब वह काफी देर होने के बाद वापिस नहीं आया तो भीम सिंह उसकी तलाश करने लगा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
परिजन बहुत ही परेशान हैं, अगर किसी को युवक के बारे में पता चले तो कृपया भीम सिंह के मोबाइल नंबर 6230331502 पर संपर्क करें।