Khabron wala
हाल ही में सम्पन्न जिला सिरमौर प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में श्री जय प्रकाश (J B T) को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, विजय के उपरांत, नव-निर्वाचित अध्यक्ष जय प्रकाश एवं उनकी टीम हि प्र स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड की डायरेक्टर श्रीमती नसीमा बेगम के निवास पर पहुंचे और उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उन्होंने संगठन को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि शिक्षक हितों की रक्षा के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।
यह बताते चलें कि पांवटा साहिब में कांग्रेस के कई धरों में बटी हुई है लेकिन अधिकांश नेता केवल कागज़ी दावे और बड़ी-बड़ी बातें करने तक सीमित हैं। धरातल पर संगठन को मजबूत करने का कार्य प्रायः शून्य है। इसके विपरीत नसीमा बेगम उन नेताओं में शुमार हैं, जो निरंतर परिश्रम और सक्रियता से कांग्रेस की जड़ों को मज़बूत कर रही हैं। यही वजह है कि आज उन्हें क्षेत्र की कर्मठ और प्रभावशाली नेता माना जाता है।
अध्यक्ष जयप्रकाश और नवनियुक्त कार्यकारिणी ने नसीमा बेगम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप इसी तरह जिम्मेदारी से संगठन को मजबूत करने के लिए समर्पित रहे ओर निस्वार्थ भाव से जनसेवा करते हुए आगे बढ़ते रहे हम आपके साथ हैं ।
नसीमा बेगम ने सभी पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी और कहा कि यह विजय केवल अध्यापक समाज की नहीं, बल्कि शिक्षा की जीत है। उन्होंने कहा— “माता-पिता के बाद अध्यापक ही बच्चों के सच्चे गुरु होते हैं। वे राष्ट्र की नींव रखते हैं और आने वाली पीढ़ी को सही मार्ग दिखाते हैं। मुझे विश्वास है कि जयप्रकाश और उनकी टीम अध्यापक संघ को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
उन्होंने यह भी दोहराया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा शिक्षा और शिक्षकों के साथ खड़ी रही है। साथ ही कार्यकारिणी से अपेक्षा जताई कि वे अध्यापकों की समस्याओं को दूर करने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।