Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में हथियारों का प्रचलन बढ़ने लगा है। चाहे पर्यटक हों या यहां के स्थानीय लोग गन कल्चर की जद में हैं। जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के छतरी में युवकों में पास को लेकर हुई के बीच व्यक्ति पर पिस्टल तान दी। इस पर माहौल गर्मा गया।
एक युवक मौके से भाग गया, जबकि दो को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उनकी अच्छी खासी पिटाई कर दी। पकड़े गए युवक खुद को बाउंसर बता रहे हैं। घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे की बताई जा रही है।
जेके नंबर की गाड़ी में सवार थे तीन लोग
बताया जा रहा है कि सुंदरनगर कनेड के रहने वाले तीन युवक आनी की ओर से कार नंबर जेके-01एपी-7103 में आ रहे थे तो। छतरी के पास राणा बाग में एक स्थानीय कार चालक के साथ पास देने को लेकर कहां सुनी हो गई।
यहां से यह मामला इतना बढ़ गया कि इन तीन युवकों में से एक ने बंदूक पिस्टल कार चालक के माथे पर रख दी, आसपास के लोगों ने जब यह मंजर देखा तो माहौल बिगड़ गया और वह इन तीनों को पकड़ने के लिए भागे। तीनों में से दो लोग हाथ चढ़ गए जबकि एक भागने में कामयाब हुआ।
खुद को बाउंसर बता रहे थे दोनों
पकड़े दोनों युवकों की स्थानीय लोगों ने पिटाई भी की, साथ ही पुलिस को भी इस घटनाक्रम की सूचना दी। पकड़े गए युवकों के नाम गगन और सूरज के रूप में हुई है, ये दोनों खुद को बाउंसर बता रहे है। शनिवार सुबह इन्होंने माफी मांग ली।