डिग्रंी कॉलेज चायल कोटी में विद्यार्थियों को दिए बिजली के बचत के टिप्स

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में हो रहे विकास के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति की मांग बढ़ती ही जा रही है। इसके लिए जहां विद्युत उत्पादन को प्रदेश में बढावा दिया जा रहा है वहीं विद्युत बचत कर, विद्युत उत्पादन में भी सहयोग किया जा सकता है। राज्य विद्युत बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में विद्यार्थियों को विद्युत उत्पादन और बचत बारे आयोजित एक दिवसीय शिविर में संवाद करते हुए दी।

उन्होने कहा कि विद्युत की मांग और इसकी आपूर्ति में अन्तर बढता जा रहा हैं जिसमें भी विद्युत बचत एक प्रमुख भुमिका निभा सकती है। बताया कि आज के इस आधुनिक युग में उपभोक्ताओं तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों को बिजली तथा इससे सम्बन्धित जानकारी होना आवश्यक है।

उन्होंन कहा कि आम-जनमानस को रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले जैसे टी0वी0, फ्रिज, गिजर, लाईटों इत्यादि अन्य बिजली उपकरणों का प्रयोग आवश्कता अनुसार ही करना चाहिए जिससे न केवल स्वंय के विद्युत बिलों में बचत होना स्वभाविक है बल्कि सरकार के राजस्व में भी इजाफा किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित किसी भी तरह की रूकावट आने की दिशा में बोर्ड के टोल फ्री न0 1800-180-8060 या 1912 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने इस अवसर पर बिजली बोर्ड कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के अन्थक प्रयासों से प्रदेश में प्रभावी विद्युत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड में विभिन्न प्रयासों के चलते ही बोर्ड को इस वर्ष 315 करोड़ रूपए का जहां लाभ प्राप्त हुआ है वहीं विद्युत उपभोक्ताओं के लिए कई ऑनलाईन सुविधाएं भी शुरू की गई है जैसे हाल ही में ऑन लाईन ’’मल्टीपल बिल भुगतान पोर्टल’’ विद्युत उपभोक्ताओं के कई विद्युत खातों के बिजली बिलों को भुगतान एक ही बार करने का एक कुशल समय बचाने का सुविधाजनक तरीका है।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ0 सुभाष कापटा ने विद्युत सम्बधी जानकारी प्रदान करने के लिए बोर्ड का धन्यवाद किया और सूचना प्रबन्धन को जीवन में अपनाने का विद्यार्थियों से आह्वाहन किया,जिससे जीवन में सफलता प्राप्त की जा सके। कार्यक्रम का संचालन डा0 अजय कैथ ने किया। इस अवसर पर बोर्ड के लाईनमेन दिनेश, टी-मेट मनोज तथा अमित भी मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!