दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी पिकअप, एक साथ 5 लोगों की मौत ,2 की हालत गंभीर

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक ही झटके में पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। यह भयानक हादसा शिमला जिला के कोटखाई क्षेत्र में हुआ है। हादसे में एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पांच लोगों को मिली दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार कोटखाई रामनगर के खोला कैंची के पास पिकअप गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय गाड़ी में चालक सहित सात लोग सवार थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दो घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन HP-63-3897 सोमवार को एक संकरे संपर्क मार्ग से गुजर रहा था। इनमें ड्राइवर स्थानीय था और अन्य 6 नेपाली मूल के मजदूर थे। सभी सेब ढुलाई के लिए क्रेट लेकर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क तंग होने और बारिश से फिसलन की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधा गहरी खाई में जा गिरा। हादसा होते ही जोरदार आवाज और चीख.पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। कोटखाई थाना पुलिस दल.बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पहचान करने में जुटी पुलिस

एसएचओ कोटखाई बलेदव सिंह ने बताया कि पिकअप को स्थानीय निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र बालक राम निवासी खोला चला रहा था। इस हादसे में चालक की भी मौत हो गई है। वहीं चार अन्य नेपाली मजूदरों की मौत हुई है। नेपाली मजदूरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों का कोटखाई में पोस्टमॉर्टम चल रहा है, जबकि पांचवें मृतक का पोस्टमॉर्टम आईजीएमसी शिमला में होगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। वहीं, पुलिस दुर्घटना के सही कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि बरसात से सड़क पर फिसलन और खराब मार्ग हादसे की मुख्य वजह हो सकते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!