हिमाचल पुलिस ने धरे चार युवक- सलाखों के पीछे बैठे साथियों ने बताए ठिकाने, करते थे चिट्टा सप्लाई

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। चिंता की बात ये है कि प्रदेश के ही कुछ लोग इस काले कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

4 नशा तस्कर अरेस्ट

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 24 से 28 साल के बीच है। पुलिस टीम को ये सफलता सलाखों के पीछे बैठे नशा तस्करों की गई पूछताछ के दौरान मिली है। सलाखों के पीछे बैठे साथियों ने युवकों के ठिकाने बातए हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम बीती 22 अगस्त को निरसु निरथ की ओर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उनके कब्जे से 17.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।

आरोपियों की पहचान

इसके बाद पुलिस टीम ने तुंरत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर मौके पर ही तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों की पहचान-

प्रशांत नेगी

दीवान जोश

अविनाश ठाकुर

पुलिस टीम ने इन युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस टीम को इस नशा तस्करी के गिरोह के साथ जुड़े चार अन्य युवकों के बारे में पता चला। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अब चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी सांगला, किन्नौर के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

राजदीप (28)

कृष्ण कुमार (24)

इवान (28)

हिमांशु नेगी (25)

मामले की पुष्टि करते हुए DySP रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। इस मामले में अब तक सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

800 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद

शर्मा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से अब तक रामपुर उपमंडल में NDPS एक्ट के तहत 69 मामले पंजीकृक किए गए हैं। इन मामलों में 188 नशा तस्करों को खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 800 ग्राम से ज्यादा हेरोइन/चिट्टे की खेप बरामद की गई है।

गौरतलब है कि हिमाचल पुलिस आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई नशा तस्करों के लिए साफ संदेश है कि प्रदेश को नशे का गढ़ बनाने की हर कोशिश विफल होगी। पुलिस लगातार चेकिंग, विशेष अभियानों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!