फ्रिज से पानी की बोतल निकाल रहा था व्यक्ति, लगा बिजली का झटका- मौत

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां ज्वाली में फ्रिज से पानी की बोतल निकालने गए एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत फ्रिज से करंट लगने के कारण हुई है।

पानी की बोतल निकाल रहा था व्यक्ति

मिली जानकारी के अनुसार, करडियाल गांव के व्यक्ति के साथ ये दुखद हादसा उसके घर पर ही पेश आया है। परिजनों ने बताया कि 43 वर्षीय कुलदीप कुमार फ्रिज से पानी की बोतल निकालने गया था। इस दौरान उसे अचानक तेज बिजली का झटका लगा और वो जमीन पर गिर गया।

उसे जमीन पर गिरता देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप बेसुध हो गया था। परिजन उसकी हालत देखकर घबरा गए। ऐसे में परिवार वाले आनन-फानन में कुलदीप को उपचार के लिए ज्वाली से सिविल अस्पताल ले गए।

पूरे गांव में पसरा मातम

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने कुलदीप को बचाने की पूरी कोशिश कि, लेकिन वो असफल रहे। अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुलदीप की अचानक हुई मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP ज्वाली वीरी सिंह ने बताया कि कुलदीप कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बारिश से बढ़ रही बाधाएं

गौरतलब है कि हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बारिश के कारण जगह-जगह बिजली की तारें सड़क पर लटक गई हैं और कई जगहों पर खंभों में भी करंट हो गई है। बरसात में यह समस्या खासतौर पर ग्रामीण इलाकों और पहाड़ी घरों में ज्यादा देखने को मिलती है, जहां अक्सर वायरिंग पुरानी होती है और अर्थिंग भी सही नहीं होती।

बरसात में सावधानी और बचाव

घर की अर्थिंग की जांच करवाएं और समय-समय पर ठीक कराएं।

गीले हाथ या पैरों से बिजली उपकरण न छुएं।

सभी बड़े उपकरणों (फ्रिज, गीजर, वॉशिंग मशीन) में MCB और ELCB लगवाएं।

बारिश के दिनों में खुले तारों या ढीले प्लग को तुरंत ठीक करवाएं।

घर की पुरानी वायरिंग को बदलवाना बेहद जरूरी है।

किसी उपकरण में करंट महसूस हो, तो तुरंत मुख्य स्विच बंद करें और बिजली मिस्त्री को बुलाएं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!