Khabron wala
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत हाल ही में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित इलाकों का जायज़ा लेने मनाली पहुंचीं। बीते कल यानी बुधवार को मंडी के अलग-अलग स्थानों के निरीक्षण के बाद वह देर शाम अपने मनाली स्थित घर पहुंचीं। आज वीरवार सुबह कंगना ने मनाली सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
कंगना रनौत ने कहा कि, यदि राज्य सरकार केंद्र की दी गई सहायता राशि का उचित लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं करेगी और उसकी गिनती तक नहीं करेगी, तो केंद्र आगे क्यों मदद करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पहले भी हिमाचल को हज़ारों करोड़ रुपये की सहायता दे चुकी है और आगे भी मदद जारी है।
सांसद कंगना ने स्पष्ट किया कि जब वह दिल्ली में थीं, तब भी अपने संसदीय क्षेत्र के ही मुद्दों पर केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आज उनका उद्देश्य मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित लोगों से सीधे मिलकर उनके दर्द को समझना है।
केंद्र से मिली सौ गुना अधिक मदद
कंगना ने कहा कि हर राज्य के पास अपना आपदा राहत कोष होता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से उस राशि से सौ गुना अधिक सहायता मिली है। उन्होंने दोहराया – “मोदी है तो मुमकिन है।”
कंगना रनौत ने सोलंगनाला का दौरा कर आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दुःख साझा किया। इसके बाद उन्होंने पलचान, बाहंग और समाहण जैसे प्रभावित गांवों का भी दौरा किया। सांसद ने बीआरओ अधिकारियों से राहत और पुनर्वास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
मनाली क्षेत्र का निरीक्षण पूरा
मनाली क्षेत्र का निरीक्षण पूरा करने के बाद कंगना कुल्लू की ओर रवाना हुईं, जहां उन्होंने 17 मील, बिंदु ढांक, 15 मील, पतलीकूहल, नेरी, डोहलुनाला और रायसन क्षेत्रों का दौरा करने का कार्यक्रम बनाया।