Khabron wala
पांवटा साहिब के मिश्रवाला में एक पुराने मकान की दिवार गिरने से एक नो साल के बच्चे दिव्यांशु पुत्र ज्ञान चंद की मौके पर ही मौत हो गई है वही दुसरा बच्चा खुशवंश पुत्र रोहित निवासी मिश्रवाला घंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस थाना माजरा में फोन आया की मिश्रवाला में खंडर बने मकान की दिवार गिरने से दो बच्चे दिवार के निचे दब गए है जिसे अस्पताल लाया गया है। सुचना में पुलिस को बताया की इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है व एक बच्चा बुरी तरह घायल है जिसे रैफर कर दिया गया है। सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची व बच्चो के परिजनों से बात कि इस दौरान बच्चो के परिजनों ने बताया की उनके बच्चे घर के पास बने खंडर मकान में खेल रहे थे की अचानक मकान की दिवार गिर गई जिसमें दोनों दब गए। इस दौरान लोगो दिवार गिरने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे व दोनों बच्चो को मलवे से बाहर निकाला व तुरंत जुनेजा अस्पताल लाये /अस्पताल पहुंचने पर डॉ ने एक बच्चे दिव्यांशु पुत्र ज्ञान चंद को मृत घोषित कर दिया वह खुशवंश पुत्र रोहित की हालात देख कर उसे रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन उसे यमुनानगर अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी सिरमौर एन एस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है बच्चे का पोस्टमार्ट करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।