Khabron wala
पाँवटा साहिब नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी 13 वार्ड की आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार कर दी गई है। नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की आमजनता को सूचित किया जाता है, कि शहरी स्थानीय निकाय पाँवटा साहिब के निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की प्रीव्यू कॉपी की प्रतियां वार्ड नं0 1 से 13 तक की तैयार कर दी है। यह प्रतियां शहरी स्थानीय निकाय व सभी हितधारक व्यक्तियों को मतदाता सूची (Preview Election Roll) की प्रीव्यू कॉपी का अवलोकन करने हेतु 24 सितंबर 2025 को प्रात: 11.00 बजे रखी जायेगी
नगरपरिषद के समस्त वर्तमान व भूतपूर्व पार्षदगणों व शहर की आमजनता से अनुरोध किया जाता है, कि आप उक्त निश्चित तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित होकर शहरी स्थानीय निकाय की मतदाता सूचियों की प्रीव्यू कॉपियों का अवलोकन नगरपरिषद कार्यालय बैठक कक्ष साहिब में करने की कृपा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि आपके वार्ड अथवा मतदान केन्द्र की सूची सही बनी है कि नहीं। यदि आपके, वार्ड से कोई मतदाता छूट गये हैं या गलत मतदाता आ गये हैं तो आप इस बारे सुझाव बैठक की कार्यवाही में दर्ज करवा सकते हैं, यदि मतदाता सूची प्रीव्यू में किसी प्रकार की विसंगतियां पाई जाती है तथा इसमें अधिक से अधिक सटीकता (maximum accuracy) प्राप्त की जा सके, तो बैठक की कार्यावाही में इसका उल्लेख किया जाएगा तथा आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार उसमें सुधार किया जाएगा।