गत दिवस यमुना नदी में बह तीन युवकों में एक युवक का शव पड़ोस के राज्य हरियाणा के यमुनानगर जिले के कलेसर गांव में बरामद हुआ हैं पांवटा साहिब की सीमा से लगभग 20 किलोमीटर दूर यह गांव स्थित है प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुना नदी में सर्च अभियान के दौरान कलेसर (हरियाणा) नामक स्थान से ब्रामद शव की पहचान अमित कुमार पुत्र जोगी राम निवासी गांव ग्वाली, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 23 साल के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि गत दिवस मंदिर के समीप बने घाट पर यमुना नदी में तीन युवकों के डूबने की खबर सामने आई थी जिनमें दो सगे भाई थे युवकों के डूबने की वीडियो भी वायरल हो रही है तीनों युवक शिलाई क्षेत्र के रहने वाले थे बताया जा रहा है कि एक युवक यमुना नदी में बहने लगा तो उसको बचाने के लिए अन्य दो युवक भी कूद गए तथा वह भी नदी के तेज बहाव में बह गए पुलिस प्रशासन की तरफ से भी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे
डूबने वाले युवकों का नाम अमित उम्र 23 वर्ष पुत्र जोगीराम निवासी गावली तहसील शिलाई व कमलेश उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी गावली तहसील शिलाई और रजनीश उम्र 20 वर्ष उत्तर प्रेम सिंह निवासी निवासी गावली तहसील शिलाई है पुष्टि करते हुए तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि एक शव बरामद हो गया हैं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएंगा
प्रशासन मौका पर मौजूद है अभी तक यमुना नदी में सैकड़ो लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है तेज पानी होने के बावजूद लोग नदी के किनारे पहुंच रहे थे तथा सेल्फियां ले रहे थे परंतु प्रशासन की लापरवाही के कारण निरंतर डूबने से लगातार मौते हो रही है