सावधान: Amazon बनी उपभोक्ताओं से फ्रॉड करने वाली कंपनियों की जन्मदाता…

सावधान: Amazon बनी उपभोक्ताओं से फ्रॉड करने वाली कंपनियों की जन्मदाता…

Khabron wala 

अगर आप अमेजॉन कंपनी से कोई भी प्रोडक्ट मंगा रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में अमेजॉन कंपनी फ्रॉड कंपनियों से नकली और घटिया माल खरीद कर आपको बेच रही है।

जी हां भारत में अमेरिकी अमेजॉन कंपनी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि चीन पाकिस्तान और दूसरी बड़ी कंट्रीज का घटिया समान भारत के उपभोक्ताओं को चिपका रही है और आपको बता दे कि एक बार प्रोडक्ट आप तक पहुंचने के बाद आप जितनी मर्जी कंप्लेंट दर्ज करवाइए अमेजॉन कंपनी या जिस कंपनी का अपने सामान खरीदना है आपको कोई राहत नहीं मिलेगी। इस बारे में मनोज कुमार हिमाचल, दिव्यांश यमुनानगर, बशीर खान सहारनपुर Kirti Thakur देहरादून आदि हजारों ऐसे लोग हैं जिन्होंने अमेजॉन कंपनी के बिहाफ पर सामान मंगवाया लेकिन वह गुणवत्ता में बेहद निम्न स्तर का पाया गया।

कैसे करते हैं उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी…

दरअसल भारत में ब्रांडेड कंपनियों के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है ब्रांडेड कंपनियों के साथ अटैचमेंट इंस्ट्रूमेंट चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक हो इलेक्ट्रिकल …उदाहरण के लिए उपभोक्ता ने अगर किर्लोस्कर जैसे ब्रांड का बूस्टर पंप अमेजॉन पर सर्च किया तो किर्लोस्कर की मोटर के साथ ऑटोमेटिक कट लगाने वाला इंस्ट्रूमेंट है वह चाइनीज कंपनी का दिया जाता है। यानी अगर ऑटोमेटिक बूस्टर कट पंप चाइनीज़ खराब निकलता है तो किर्लोस्कर कंपनी पूरी तरह से पल्ला झाड़ लेती है और चीनी ऑटोमेटिक बूस्टर पंप का कोई अता-पता नहीं चलता कुल मिलाकर भारत में उपभोक्ताओ के साथ धोखाधड़ी की जा रही है और कोई भी सुनने वाला नहीं है। इसको लेकर कहीं कंप्लेंट्स भी सामने आ रहे हैं।

क्योंकि अमेजॉन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है इसलिए भारत की विदेश नीति भी उनके सामने घुटनों पर खड़ी रहती है अभी वर्ष 2025 में 4000 से अधिक नकली वस्तुएं अमेजॉन के गोदामों से मिली थी, भारतीय मानक ब्यूरो ने बरामद की लेकिन आज भी धड़ल्ले से अमेजॉन उन्ही वस्तुओं को बेच रहा है मजाल है जो उसे पर कोई ठोस कार्रवाई कर पाए।

पढ़े आज तक की खबर…4000 से अधिक नकली वस्तुएं बरामद…

भारतीय मानक ब्यूरो ने देश के कई शहरों में Amazon और Flipkart के गोदामों पर छापे मारे. इन छापों में 4000 से ज्यादा नकली वस्तुएं मिलीं, जिन पर नकली आईएसआई मार्क लगा हुआ था. नकली स्मार्ट वॉचेस, गीसर, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन चूल्हे, ईयरफोन्स और मोबाइल फोन चार्जर्स सहित करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नकली सामान जब्त किया गया. और बड़े ही आश्चर्य की बात है कि भारत जैसे देश में अमेजॉन कंपनी धड़ल्ले से आज भी ये गोरख धंधा चलाए हुए हैं।

बता दें कि 4000 से अधिक नकली सामानों पर isi मार्क लगा हुआ था ताकि भारतीय उपभोक्ताओं को ऐसा लगे कि वह कंपनियों का ओरिजिनल सामान खरीद रहे हैं। कुल मिलाकर भारत में अमेजॉन कंपनी उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी कर रही है अपने प्लेटफार्म पर ऐसी कंपनियां और ई टेंडर्स को जगा दे रही है जो पूरी तरह से निम्न स्तर का सामान बेचते हैं। जारी….

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!