आज सिरमौर जिला के बाल संरक्षण इकाई व बाल विकास परियोजना कार्यालय नाहन के सयुंक्त तत्वावधान द्वारा सतीवाला स्थित पंचायत भवन मे एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का मुख्य उदेश्य बच्चो से जुड़े सभी कानूनों व नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना व सरकार व विभाग द्वारा बच्चो के संरक्षण सम्बन्धी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था ।
शिविर मे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास जिला सिरमौर श्रीमती इरा तंवर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की । मुख्यअतिथि ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे मे, कन्या भ्रूण हत्या व गिरते लिंग अनुपात, पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT)अधिनियम 1994 , आदि विषयों के बारे मे जानकारी दी । शिविर मे जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखभाल सोहन सिंह ने जिला बाल संरक्षण इकाई का परिचय व शिक्षा का अधिकार कानून 2009, पौक्सौ एक्ट 2012 , के बारे जानकारी दी ।
इस मौके ICDS सूपरवाइसर श्रीमती सरिता ने विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों व पर्सनल हाइजीन के बारे जानकारी दी ।इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से परामर्शदाता प्रवीण अख्तर ने बाल विवाह निरोधक अधिनियम 2006 आउटरीच वर्कर आईशा ने बाल बालिका संरक्षण योजना की जानकारी दी । स्थानीय लड़कियों पारुल, भारती, ज्योति, अनुराधा सुमन नीलम सरिता आदि ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर एक समूहगान प्रस्तुत किया । पारुल ने बेटी है अनमोल विषय पर कविता प्रस्तुत की । शिविर मे लोगों को मुस्कान, कोमल नामक वीडियो दिखाई गयी जो की क्रमश लिंग भेदभाव, भ्रूण जाँच व पौक्सौ पर आधारित थी । इस शिविर मे लगभग अस्सी महिलाओ लड़कियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।