बहन की शादी वाले दिन चल बसा ‘भाई’ – मुंह से निकला झाग, नीली हुई आंखें

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से जिले एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ते निहारखन वासला में एक शादी वाले घर में मातम पसर गया। मीडिया रिपोर्ट्स, के अनुसार यहां मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग कयाणा गांव के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है। वहीं, इसमें जो सबसे दुखदायी बात ये है कि जिस युवक की लाश मिली है आज उसकी चचेरी बहन की शादी थी।

नीली आंखें- मुंह से झाग: कैसे हुई मौत ? 

इसके अलावा इस मामले में सबसे चौंकाने वाला एंगल ये भी कि जिस सड़क के किनारे युवक की लाश बरामद हुई है। वहां से उसके घर की दूरी भी कोई बहुत ज्यादा नहीं है। वहीं, जब युवक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेने पहुंची, उस वक्त लड़के की आंख नीली पड़ चुकी थी और लड़के के मुंह से झाग भी निकल रहा था।

ऐसे में शुरूआती तौर पर तो अभी यही माना जा रहा है कि शायद जहर के सेवन की वजह से युवक की जान गई। मगर फिलहाल पुलिस द्वारा मामले के हर एंगल को गहनता से जांचा जा रहा है और अभी उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है।

मृतक युवक की पहचान 

नाम : विनीत शर्मा पुत्र राम स्वरुप राजू

पता : निवासी निहारखन वासला डाकघर ब्रह्मपुखर तहसील सदर जिला बिलासपुर

शादी वाले घर में पसरा मातम 

स्थानीय लोग बता रहे हैं कि आज ही विनीत के चाचा की बेटी की शादी होनी थी। मगर उससे पहले घर के एक सदस्य का इस तरह से चले जाना, उनके परिवार को गहरा जख्म दे गया है और पूरे क्षेत्र को ही ग़मगीन बना गया है।

मामले की पुष्टि डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान के द्वारा की गई है। जिन्होंने इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया है कि जान गंवाने वाले युवक की उम्र अभी 28 साल थी। पुलिस द्वारा छानबीन को आआगे बढाया जा रहा है। बाकी युवक की मौत किस वजह से हुई बात का पूरा पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही लग पाएगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!